Breaking News

निजीकरण के विरोध में व 28 सूत्रीय मांग पत्र के निस्तारण हेतु विरोध प्रदर्शन ।

रिपोर्ट अय्याज अहमद
विद्युत निगमों में 132 केवी 33केवी 11 केवी जी एस एस के निजीकरण के विरोध में व 28 सूत्रीय मांग पत्र के निस्तारण हेतु विरोध प्रदर्शन
जोधपुर 23 सितंबर 2019
प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन इंटक के प्रदेश व्यापी आह्वान पर आज दिनांक 23 सितंबर को मजदूरों के मसीहा श्री मोहन सिंह भाटी के नेतृत्व में व श्री मंडल दत्त जोशी , जेठाराम शर्मा (कार्यकारी अध्यक्ष) प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन राजस्थान ने सैकड़ों कर्मचारियों के साथ प्रबंध निदेशक जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर के कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया
यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्कॉम बिजली कर्मचारी संघ (इंटक) जोधपुर के संरक्षक श्री प्रकाश सतपाल, श्री हुकम चंद चौहान, यशपाल चौधरी ,(संयुक्त महामंत्री) ने बताया कि विद्युत निगम में 132/ 33 /11 केवी जीएसएस का निजीकरण करने के विरोध में वह 28 सूत्रीय मांगों के निराकरण करने हेतु *माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत* के नाम ज्ञापन देने हेतु प्रबंध निदेशक कार्यालय जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर पर सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
निजी करण व ठेका प्रथा का विरोध व 28 सूत्रीय मांगों के बारे में श्री जितेंद्र सिंह आर्य (अध्यक्ष शहर व्रत )श्री विजय गौड़(अध्यक्ष जिला व्रत) ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मांगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी
1 आईटीआई कर्मचारियों को वेतन श्रंखला 3 टेक्निकल हेल्पर प्रथम द्वितीय तृतीय का नाम बदलकर इलेक्ट्रीशियन प्रथम द्वितीय तृतीय किया जावे वह विकल्प पत्र ऑप्शन फॉर्म का दोबारा मौका दिया जाए
2 मीटर रीडर को नियुक्ति तिथि से वेतन श्रंखला 3 दी जावे
3 इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण किए जा वे
4 अधिमान्यता के आधार पर शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर्मचारियों को कनिष्ठ लिपिक बनाया जाए
5 मेडिक्लेम पॉलिसी मैं 24 घंटे भर्ती लेने की बाध्यता खत्म की जाए
6 निजी करण वह ठेका प्रथा बंद की जाए
7 दिसंबर 2015 की हड़ताल के कारण कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही तुरंत वापस लेकर सीनियरिटी डाउन ना की जाए
8राजस्थान सरकार के द्वारा जारी दिनांक 1 साथ 2013 से लागू अनुसूची 5 को ही जारी रखा जाए
यह जानकारी देते हुए श्री मोहम्मद शमीम (महामंत्री शहर व्रत) मोहम्मद शाहिद (महामंत्री जिला व्रत )व पुखराज सांखला (अध्यक्ष प्रसारण निगम) ने बताया कि सैकड़ों कर्मचारियों ने इस विरोध प्रदर्शन मैं हिस्सा लिया वह जोर शोर से नारेबाजी करते हुए श्रीमान प्रबंध निदेशक जोधपुर डिस्कॉम जोधपुर को कर्मचारियों के बीच माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकारके नाम ज्ञापन दिया व बताया कि अगर सरकार ने 15 दिनों के भीतर इंटक के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ समिति बनाकर वार्ता नहीं की तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा
इस मौके पर इंटक के पदाधिकारी श्री बद्रीनारायण परिवार ,वासुदेव चरण, मोती सिंह भाटी( बालेश्वर), अभिषेक मीणा, कांतिलाल त्रिवेदी ,दिनेश वैष्णव, नरेंद्र सिंह ,सरफराज हुसैन, भोम सिंह ,पृथ्वीराज गुर्जर (उपाध्यक्ष) मनीष जोशी, भीमराज सांखला, चंदन शर्मा ,आबिद हुसैन, कमल हसन, रूप सिंह ,हरिराम मंडार ,विजय चौहान, नाहर सिंह राजपुरोहित, विनोद गहलोत, राजेंद्र बो डा, मुकेश जाटव, रवि शंकर मीणा, सुमित शर्मा, विक्रम प्रजापत, खेम सिंह नवजोत सिंह भाटी, जहीर अहमद, पंकज सांवरिया, मोती सिंह भाटी ,मालम सिंह( बालेश्वर) पारस चौहान (बिलाड़ा),नटवरलाल जोशी( पोकरण) देवीलाल( बालोतरा) देवदास (शिवाना )पवन पवार( बावड़ी) बंसी सिंह (सांचौर) मदन सिंह (भीनमाल )किशन सिंह (हनुमानगढ़) सुरेश सत्यनी (पाली) भेरूलालकलाल, भूराराम (सिरोही) अखिलेश जी (रेवदर) प्रभु राम( सिरोही) पुनाराम( स्वरूपगंज) किशन लाल पंवार (ओसिया )गोपाराम सिंदरी, नारायण राम (धोरीमन्ना) धनाराम (गुडा )राजेश मीणा( पचपदरा) तेजराज पूनम पुरी (भादर ना )सांवलाराम गर्ग (जालौर) व सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
Close