Breaking News

कुश्ती चैंपियनशिप का टूर्नामेंट का खिताब कैमूर जिला को मिला

औरंगाबाद कुश्ती संघ द्वारा राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 2 दिनों तक चली जिसमे कुश्ती चैंपियनशिप का टूर्नामेंट का खिताब कैमूर जिला को मिला, उपविजेता का खिताब भोजपुर जिला को हासिल हुआ वही ओवरऑल तृतीय स्थान पटना जिला को मिला वही अलग-अलग भार वर्ग में पहलवानों ने अपना परचम लहराया है और अपने जिला का कुश्ती के क्षेत्र में नाम रोशन किया 70 केजी भार वर्ग में गोल्ड मेडल विशाल यादव कैमूर ,सिल्वर मेडल शिवम कुमार पटना , तृतीय स्थान दिल रोज यादव भोजपुर को मिला। 74 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल हर्षित राज गया, दूसरा स्थान राज सिंह कैमूर, तीसरा स्थान राजवीर सिंह भोजपुर को मिला ।79 kgभार वर्ग में गोल्ड मेडल सुमित कुमार यादव बक्सर जिला, रजत पदक मुन्ना कुमार भोजपुर जिला ,तृतीय स्थान मनीष कुमार बेगूसराय को मिला। 86 केजी भार वर्ग में राजेश कुमार सीतामढ़ी गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान रवि शंकर पटना को मिला, सोनू कुमार को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा इस कुश्ती प्रतियोगिता का समापन समारोह के समय हमारे जिला के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार परिवहन पदाधिकारी समेत कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार सिंह ,राम बहादुर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह बिहार कोसी संघ के सचिव विनय कुमार सिंह औरंगाबाद जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष गौरव कुमार सिंह मदनपुर मदनपुर के रिशु सिंह ,मनोज कुमार सिंह ,कान्हा सिंह, सौरभ सिन्हा, मोहम्मद जावेद सिद्दीकी विवेक कुमार, रवि शंकर कुमार मोहम्मद इस्माइल, विनोद कुमार सिंह, जेपी सिंह सभी लोग उपस्थित हैं समापन समारोह के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता आने वाले समय में जिला मुख्यालय औरंगाबाद में कराने की बात कही इस आयोजन के आयोजन समिति के अध्यक्ष रहे अनुमंडल पदाधिकारी कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए औरंगाबाद जिला कुश्ती संघ को हर समय सहयोग एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की बात कही खेल के चित्र में औरंगाबाद आ गया है यह बात औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने कहा। वरीय कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार सिंह ने भी कुश्ती को बढ़ावा देने तथा औरंगाबाद जिला को कुश्ती के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का हर संभव मदद करने का जिला कुश्ती संघ को आश्वस्त कराया है और बिहार के हर एक जिले से आए हुए पहलवानों को विजेता पहलवानों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 2020 जिला मुख्यालय के इनडोर स्टेडियम में पहली बार आयोजन कराया गया

Related Articles

Back to top button
Close