छत्तीसगढ़जांजगीर चाम्पा

वेल विशर फाउंडेशन द्वारा पशु पक्षियों के लिए पेयजल हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान*

*वेल विशर फाउंडेशन द्वारा पशु पक्षियों के लिए पेयजल हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान*

*जागरूकता हेतु बांटी गई मिट्टी की कटोरी*

 

वेल विशर फाउंडेशन समाजिक संस्था द्वारा गर्मी को देखते हुए पशु पक्षियों के लिए पेय जल हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया है।संस्था के श्रीमती रंजना सिंह ,सतीश मानिकपुरी,प्रशान्त कोटनगले व समाजसेवी पारस साहू जी के जन्मदिन पर जागरूकता हेतु मिट्टी के कटोरी बांटी गई।संस्था के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि हमारे संस्था द्वारा हर साल यह मुहिम चलाया जाता है। गर्मी के दिनों में समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा मुनष्यों के लिए जगह जगह पर प्याऊ खोला जाता है ताकि वे अपनी प्यास बुझा सके। परन्तु पशु पक्षियों द्वारा किसी भी प्रकार के लिए खुश व्यवस्था नही की जाती।इसी को ध्यान रखते हुये संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष मिट्टी की कटोरी बंटी गई साथ ही लोगों से अपील की गई कि गर्मी लगातार बढ़ रही है आप सभी अपने अपने छत बाल्कनी में इस प्रकार के पात्र रख कर उनके पानी की व्यवस्था हो सके।संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को एक मिट्टी के कटोरी देकर उनसे अपने अपने घरों में पानी रखने की सहमति ली गई। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अविनाश सिंह,सचिव चिराग शर्मा,कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह,सदस्य गौतम साहू,सतीश मणिपुरी,मोहन सिंह कश्यप,शरद सिंह,सौरभ सिंह,प्रशांत कोटनगले व समाजसेवी पारस साहू उपिस्थत थे।

Related Articles

Back to top button
Close